गुरुवार, 5 मार्च 2020

" कोरोना वायरस "की होम्योपैथिक दवा

Image result for images of homeopathic medicine
कोरोना वायरस "
आज कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा हैं ,हर देश की सरकार इससे निपटने की पूरी कोशिश कर रही हैं। आए दिन कोई ना कोई एक नया वायरस आकर हमारे दिलों में दहशत फैला जाता। ये सारे वायरस के फैलने की वजह हमेशा से हमारा गलत खान पान और लापरवाही ही रही हैं और खास तौर पर एक व्यक्ति विशेष की लापरवाही की सजा सब भुगतते हैं। 

कोरोना वायरस क्या हैं ?कैसे फैलता हैं  ?इससे वचाव कैसे कर सकते हैं ?क्या क्या सावधानियाँ बरतनी चाहिए इसके बारे में सोशल मिडिया पर बहुत सारी जानकारियां उपलब्ध हैं। लेकिन परेशानी ये हैं कि -ये जानकारी सब एक दूसरे से सिर्फ साझा भर कर रहे हैं खुद भी इसका पालन  कर रहे हैं या नहीं ,पता नहीं। 

इसका सफल इलाज होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक दवा में है। होम्योपैथिक के आर्सेनिक एल्बम 30 में इस वायरस से लड़ने की क्षमता है। यह जानकारी सेवानिवृत्त होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी एवं आरोग्य भारती के विंध्याचल मंडल विभाग प्रमुख डॉ० गणेश प्रसाद अवस्थी ने दी।इस बात को शशि जी ने भी साझा किया हैं और उनकी बातों से ही मुझे ये प्रेरणा मिली की मैं आप सब से ये जानकारी साझा करूँ। 

मैं खुद एक होमियोपैथिक प्रैक्टिसनर हूँ इसलिए आज मैं आप सब से एक जरुरी जानकारी साझा करना चाहती हूँ। उस पर यकीन कर आप कितना अमल करेंगे वो तो मैं नहीं जानती मगर एक डॉक्टर होने के नाते मैं ये अपना फर्ज समझ रही हूँ कि आप सभी से ये बहुमूल्य जानकारी साझा करूँ। अगर इस पर विश्वास करके आप इसका प्रयोग करेंगे तो यकीन मानिए कोरोना वायरस ही नहीं ,किसी भी तरह के वायरस से आप खुद को और परिवार को सुरक्षित रख पाएंगे। 

आर्सेनिक एल्बम 30 
एकोनाइट नेप 30
 इन्फ्लून्जियम 30 
यूपिटोरियम पर्फ़ 30 
सारी दवाएं Dr.Reckeweg  की होनी चाहिए 

इन चारो दवाओं को बराबर मात्रा में मिलाकर एक अलग शीशी में रख ले। तीन दिन लगातार सुबह खाली पेट इस मिश्रित दवा का दो बून्द सीधे जुबान पर टपका ले। उसके बाद जब तक वायरस फैला हो तब तक सप्ताह में दो बार रविवार और बुधवार को एक बार सुबह में ही लेते रहे। किसी भी तरह का वायरल इन्फेक्शन हो ही नहीं सकता। अगर हो गया हैं तो यही दवा रोग की तेज़ी के अनुसार ,दो दो घंटे के अंतराल पर ले सकते हैं। 

दवा लेते वक़्त सावधानियाँ -
दवा लेने से  आधे घंटे पहले और दवा लेने के आधे घंटे बाद भी कुछ खाना पीना नहीं हैं यानि मुँह में किसी भी तरह का स्वाद नहीं रहना चाहिए। बस इतनी सावधानियाँ बरतनी हैं। 

उम्मीद करती हूँ आप इस जानकारी का लाभ जरूर उठाएंगे। ये दवा पाँच साल तक आप सुरक्षित रख सकते हैं। इस जानकारी को जितना हो सके साझा करें।

अगर आप आर्युवेद को मानने वाले हैं तो ,गिलोय ,तुलसी के पते ,काली मिर्च का सेवन करें। ये भी बहुत लाभदायक हैं। 

27 टिप्‍पणियां:

  1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह! प्रिय कामिनी बहुत अच्छी जानकारी दी तुमने । सखी तुम्हारा ये लेख मैंने हमारे फैमिली ग्रुप में share कर दिया है। सब लोग इससे जरूर लाभ लेंगे । आभार सखी तुम्हारा लेख पढ़कर जरूर सबको फायदा होगा🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सहृदय धन्यवाद सखी ,ये जरूरी जानकारी साझा करने के लिए ,सादर स्नेह

      हटाएं
  3. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना शुक्रवार ६ मार्च २०२० के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सहृदय धन्यवाद श्वेता जी ,इस जरूरी जानकारी को मंच पर साझा करने के लिए ,सादर नमन

      हटाएं
  4. आर्सेनिक एल्बम 30
    एकोनाइट नेप 30
    इन्फ्लून्जियम 30
    यूपिटोरियम पर्फ़ 30
    सारी दवाएं Dr.Reckeweg की होनी चाहिए
    --
    उपयोगी सुझाव।

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने हेतु बहुत बहुत धन्यवाद कामिनी जी !

    जवाब देंहटाएं
  6. bahut zaruri information share ki aapne

    ik nek soch liye lekh ...bas sab ehtiyaat barte aur swasth rhe
    dhanywaad

    जवाब देंहटाएं
  7. बेहद उपयोगी लेख कामिनी जी । अभी तक आपकी लेखनी के जादू से ही परिचित थी...आज एक नये कौशल के बारे में भी जानकारी मिली । उम्मीद है आगे भी आपके स्वास्थ्य से संबंधित लेख पढ़ने को सुअवसर मिलता रहेगा ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. दिल से धन्यवाद मीना जी ,ये लेख तो समय की मांग थी ,आप सबने सराहा तो आगे भी कोशिश करुँगी ,सादर नमन सखी

      हटाएं
  8. बहुत ही उपयोगी जानकारी दी हैं आपने, कामिनी दी।

    जवाब देंहटाएं
  9. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  10. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  11. महत्वपूर्ण जानकारी उपयोगी लेख कामिनी जी

    जवाब देंहटाएं
  12. बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी आपने सखी 👌👌

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत बहुत धन्यवाद अनुराधा जी ,सादर नमन

      हटाएं
  13. हर तरह के प्रयास हर तरफ़ हो रहे हैं ... और समाधान जिस तरह से हो निकालना। चाहिए ... आशा है सब मिल कर करोना पर विजय प्राप्त करेंगे ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपने बिलकुल सही कहा दिगंबर जी ,जागरूकता ही इस समस्या से निपटने की सबसे बड़ी दवा हैं ,ईश्वर की कृपा से हम इस बिपदा से जल्द्द ही मुक्त होंगे ,सादर नमन आपको।

      हटाएं
  14. उत्तर
    1. सहृदय धन्यवाद विश्वमोहन जी ,सादर नमस्कार आपको

      हटाएं

kaminisinha1971@gmail.com

"नारी दिवस"

 नारी दिवस " नारी दिवस " अच्छा लगता है न जब इस विषय पर कुछ पढ़ने या सुनने को मिलता है। खुद के विषय में इतनी बड़ी-बड़ी और सम्मानजनक...