जीवन का सारा खेल एक नज़र और नज़रिये का ही तो होता है ,किसी को पथ्थर में भगवान नजर आते है किसी को भगवान भी पत्थर के नज़र आते है----
गुरुवार, 7 मार्च 2024
"नारी दिवस"
मंगलवार, 13 फ़रवरी 2024
"स्वीकार किया मैंने"
इस वैलेंटाइन डे पर...
आओ,मैं तुमको सुनाऊँ एक किस्सा
जो नहीं है इस समय का हिस्सा
सच्ची ये कहानी है ना समझो जुबानी है
बनावटी और दिखावटी इस युग में
घटित पवित्र एक प्रेम कहानी है ।
इसे सुन तुम जाग जाओंगे
दोस्ती और प्यार के मर्म को पहचान जाओंगे।
बहुत दूर....क्षितिज के उस पार...रहता था एक दीवाना....खुद से ही परेशान....दुनिया से था बहुत नाराज़.....
बैठा रहता था वो गुमसुम...... सबसे अलग-थलग....अपने ही अंतर्मन की अँधेरी सी कोठरी में......सारे खिड़की दरवाजे पर उदासी और क्रूरता के ताले लगाकर.....हर तरफ क्रोध के पहरे थे.....किसी भी संवेदना के लिए कोई जगह नहीं थी.....वर्जित थी मुस्कान और ख़ुशी का प्रवेश....."प्रेम" तो सबसे बड़ा दुश्मन था....घृणा थी उससे उसे .... पर,गीत मधुर वो गाता था...खुद को उसी में रमता था... परन्तु, जैसे रहती देह प्राण बिन...वैसे ही, प्रीत बिना थी उसकी गीत....
अचानक एक दिन उसे....अँधेरी खिड़की के बाहर......एक साया सी गुजरती महसूस हुई.....लगा ये भ्रम है उसका.... मगर हर एक दो दिनों पर वो साया खिड़की पर नजर आने लगी.....पहले एक घड़ी, फिर दो घड़ी, फिर बार-बार वो आने-जाने लगी...
उसने कहा -रुक जाओ वही.....यहाँ प्रवेश वर्जित है लेकिन....
छाया ने अनसुनी कर दी उसकी बात...
लगी आने वो बारम्बार....
खिड़की से ताका-झांकी करके...
लगी वो उसके मन को हरने.....
उसने पहरे और बढ़ा दिए मगर, एक दिन उस अँधेरे में एक तेज रौशनी सी दिखाई दी.....वो उत्सुकता वश खिड़की के करीब जाकर झाँकने लगा.....एक स्वर्ण सी आभा दिखी....देखते-देखते उसने एक परी का रूप धारण कर लिया और अपने स्वर्ण किरणों में उसे समाहित करने की कोशिश करने लगी। उसने आँखें भींच ली चीखा-"दूर चली जाओं मुझसे "। छाया चली गई....मगर,
वो तो उसके गिरफ्त में आ चूका था....
प्रेम हृदय में प्रवेश पा चुका था....
अंतर्मन की खिड़की खुल चुकी थी....
आँखे एक झलक को चौखट पर जा टंगी थी....
मगर, वो स्वर्ण परी लगी खेलने लुक्का-छिपी .....कभी आती कभी कई दिनों के लिए गायब हो जाती। रहने लगा वो बेचैन...ढूंढने लगा उसे दिन रैन....एक दिन....वो मिल गई उसे....
मगर, ये क्या ?? वो स्वर्ण परी तो खुद किसी और के मोहपाश में जकड़ी हुई थी। स्वर्ण परी ने उससे कहा-"कर ना तू मेरा इंतज़ार.....मैं नहीं आ सकती तेरे पास......"
थोड़े दिनों तक वो झल्लाता रहा.....
खुद पर ही सितम ढाता रहा.....
मुक्त ना कर पाया जब खुद को उससे...
फिर नियति मान, मिन्नत की उसने.......
माना....,
तू किसी और के आसमां का चाँद है पर,
थोड़ी सी चाँदनी की मुझे भी दरकार है...
तेरी किरणों से मुझमें,नवजीवन का संचार हुआ है....
तुम क्या जानो,मुझ पर, ये तेरा उपकार हुआ है....
मुझ पर कर दो एक और एहसान.....
बन जाओं मेरी पूर्णमासी का चाँद....
गुजरेंगे कुछ पल तो मेरे रोशनी की बाँहों में.....
जी लूँगा मैं बाकी के पल अमावस की काली रातों में.....
उसके सुर-संगम ने भी तो छेड़ा था परी के मन वीणा की तारो को.....
रख ना पाती खुद को दूर....
जाने को हो जाती मजबूर.....
इसलिए, उसकी देख तड़प वो राजी थी....
मगर, दीवाने की खुद से ही जंग जारी थी....
मंजूर नहीं था टुकड़ा उसको....
उसे चाहिए था पूरा चाँद.....
वो खुद पर ही चिल्लाया - तोडा है उसने सुरक्षा चक्र मेरा ....सेंध मारी है उसने मेरी अँधेरी सी दुनिया में.....उसकी स्वर्ण किरणों ने मुझे एहसास दिलाया -मैं जिन्दा हूँ.....अब, जीना चाहता हूँ मैं लेकिन.......सिर्फ और सिर्फ ....उसी के साथ । उसने कहा -
तू भले ही किसी और की दुनिया को रोशन कर....
मगर, तू मेरी चाँदनी है....
तू बस मेरी चाँदनी है.....
एक दिन उतरेगी मेरे ही आँगन में.......
रोशन करेगी तू मेरा ही जीवन....
प्रेम मेरा कर देगा तुमको मजबूर.....
रह ना सकेंगी तू मुझसे दूर.....
मिला ना मैं तुमसे एक बार....
फिर भी, हो गया तुझसे प्यार.....
विधना का है खेल ये सारा.....
कर ना सकेंगी तू मुझसे किनारा....
अब,
स्वर्ण परी की बारी थी.....
उसकी दिल की तरंगों में मची खलबली भारी थी......
सोचने पर मजबूर हुई थी.....
कश्मकश जारी थी...
गई अनजाने थी मैं तो उसकी ओर.....
नहीं था मेरे दिल में कोई चोर....
मुझको मेरा साथी प्यारा....
उसे छोडूं, ये नहीं मुझे गवारा....
नहीं है उसका कोई मोल....
वो है सबसे अनमोल....
फिर क्यूँ, वो अजनबी मेरा चैन चुरा रहा है....
हाँ,चुपके-चुपके मेरे दिल में वो तो घर बना रहा है...
नहीं-नहीं, ये हो नहीं सकता...स्वर्ण परी बेचैन, बहुत बैचैन.....वो तड़पकर बोली-
सुनकर तेरी मीठी तान....
खींची चली आई थी मैं इस पार....
छोड़ दे, जाने दे मुझको
मेरा साथी कर रहा मेरा इंतज़ार....
तू तो कहता है मैं हूँ तेरी चैन....
पर.,मुझे तो तू कर रहा है बेचैन....
ठहरी शांत नदी में मेरी....
तलातुम बन तू क्यूँ आ रहा है....
सुनकर उसकी बातों को, टूट गया दिल दीवाने का बोला -
जा,नहीं करूंगा अशांत मैं तुझको.....
पर, कभी भूल ना सकेंगी तू मुझको.....
तू मेरी नहीं ना सही.....
मैं तेरा रहूँ ये हक़ है मुझको.....
मैं तुझको पहचान चुका हूँ....
तू भी एक दिन जान जाएँगी....
हूँ तेरे ही दिल का आधा टुकड़ा ......
एक दिन तू ये मान जाएँगी......
याद रखना तू मेरी बात....
जानकर के भी अगर ये राज...
ठुकराया जो मेरा प्यार...
रोएगी तु जार-जार...
सबब आँसुओं का बतला ना सकेंगी...
दिल के जख्म दिखला ना सकेगी....
सुनकर के उसकी बात स्वर्ण परी अब टूट रही थी.....हर पल खुद से ही जूझ रही थी....समझ चुकी थी कि- यही है मेरे सपनों का "राज"फिर भी....खुद को ही समझा रही थी....साथी के साथ फर्ज निभा रही थी।
हर पल वो मन को समझाती -नहीं नहीं ये हो नहीं सकता....जैसा वो दीवाना है, वैसा कोई हो नहीं सकता....वैसा ही कोई तो था बचपन से सपने में मेरे मगर, सपने कब हुए है अपने ....कही ये छलावा तो नहीं....
ये मुझे क्या हो रहा है....
अपनी दुनिया में मैं संतुष्ट बहुत हूँ....
हाँ मगर, मैं खुश नहीं हूँ......
कुछ तो खालीपन मेरे भीतर है....
जो पल दो पल उसके आने से भर जाता है..
वक़्त मेरा थम सा जाता है ....
सुध बुध मेरा भी खो जाता है....
मैं उसकी चाँदनी हूँ या....
वो सूरज बन आया है मेरा....
करने दूर मेरे मन का अँधियारा....
प्रीत हृदय में घर बना रहा था....दोस्ती और प्यार के फर्क को समझा रहा था... कश्मकश जब सह ना सकी....टूटकर फिर बिखर गई वो....हार गई जब खुद से तो, साथी से कह डाला सब राज....
हाले दिल बतलाने लगी.....
नहीं बेवफा वो, ये बात उसे समझाने लगी....
हो गई हूँ मैं मजबूर.....
रह ना सकूँगी अब उससे दूर....
जाने दे मुझे उसके पास....
छोड़ दे तू मेरी आस....
कर दे माफ़ मुझे मेरे यार....
समझी थी मैं तेरी दोस्ती को प्यार....
तुझसे रूह जुड़ी है मेरी.....
पर,वो तो बसा है रूह में मेरी.....
कुदरत ने दोस्ती और प्यार का फर्क मुझे समझा दिया है...
हाँ, उसने मेरे दिल में प्रेम अगन जला दिया है...
पर, तुमको ना छोड़ सकूँगी....
मुँह तुमसे ना मोड़ सकूँगी....
बिन उसके मैं जी ना सकूँगी....
और दर्द तुझे हो ये भी सह ना सकूँगी....
रोई वो जार-जार, तड़पी और बोली-
उलझ गई हूँ मैं साथी अब,
तू ही राह दिखा दे यार....
दोस्त ने देखा....ये दीवानी हो चुकी है......सुध बुध अपना खो चुकी है....
सोचने पर वो हुआ मजबूर...
हर पल साथ रहकर भी मैं इसे ना बांध सका....
बिन देखे उससे कैसे बंधी,
ये भी ना जान सका....
आखिर ये कैसी है डोर....
शायद,यही है इसका चितचोर
बोला वो खुद को संभाल....
बन्धन नहीं है मेरा प्यार.....
जा कर ले तू उससे इकरार....
मेरा प्यार तू भूलकर....
उसका इश्क कबूल कर.....
प्यार हो या दोस्ती....
हम निभाएंगे सदा मेरे यार.....
"तेरी वफ़ा मुझे सच्ची लगी है.....हाँ,मुझे मेरे प्यार से अच्छी तेरी दोस्ती लगी है......"
दोस्त के गले से लगकर....
बोली वो आँखों को नम कर.....
मुझ पर रहेंगा ये एहसान तेरा....
भुलूँगी ना कभी मैं प्यार तेरा....
स्वर्ण परी के खुल चुके थे पर....
उड़कर पहूँची वो प्रीतम के दर...
पल ना उसने एक गवाया....
अपना दर्दे दिल सुनाया....
देखों,सारे बंधन मैंने तोड़े दिया है......
बेवफाई का भी इल्जाम लिया है....
दिल ने ऐसा मजबूर किया है.....
हाँ हाँ मैंने तुमको स्वीकार किया है...
हो गई थी प्रीत की जीत....
सुर से जा मिली थी गीत...
सुरमई दिन होने लगी...
रातें हो गई थी रंगीन...
फिर.....फिर क्या?? तोते की फिर हो गई मैना.... उसने कसमें-वादे हजार किए....
भटक रहा था कई जन्मों से...
मैं तो तेरी तलाश में ....
मुझको मिली है मंजिल मेरी...
आ गया तेरी पनाह में....
अब ना छूटेगा साथ हमारा...
किसी भी तूफान में...
रख लूंगा में जग से छुपाकर...
तुझको पलकों की छांव में....
हैं जग में मशहूर ये बात....इसे सदा तुम रखना याद....
पहरे चाहे लाख बिठा लो.....
चाहे हो जाओ सबसे दूर...
प्रीत खुद मीत को ढूंढ ही लेगा....
चाहे खुद को कहीं छुपा लो....
प्रीत की रीत निराली है....
इसे ढूंढें दुनिया सारी है....
पर, सच्ची प्रीत मिली है उसी को....
जिस पर कुदरत की मेहरबानी है....
रखना तुम इसको संभाल....
परमात्मा का है ये वरदान....
प्यार का फलसफा तुम्हें सुनाऊँ....जरूरी एक बात बताऊँ
ज़रूरी नहीं कि दीदार हो....
जरूरी नहीं कि आँखें चार हो....
जरूरी नहीं कि बातें हजार हो...
जरूरी है कि बस, एक एहसास हो...
जब-जब किसी कान्हा की बंसी बजेगी...
कोई राधा तड़प उठेगी...
परवाना जब आह भरेगा...
शमां खुद ब खुद जल उठेगी.....
******************************
**********
रविवार, 21 जनवरी 2024
"सिया राम मय सब जग जानी"
सिया राम मय सब जग जानी
करहु प्रणाम जोरी जुग पानी
तुलसी दास जी की कही इस चौपाई को चरितार्थ होते हुए आज देखकर खुद के कानों और आंखों पर यकीन ही नहीं हो रहा है। क्या हम सचमुच इस पल के साक्षी बन रहें हैं?
पूरा देश ही नहीं कह सकते है कि पूरी सृष्टि राम मय हो गई है। बच्चे-बच्चे में जो उत्साह, उमंग और श्रद्धा नजर आ रही है वो अब से पहले ना देखीं गई थी और ना ही सुनीं गई थी।ऐसी ऐसी जीवन्त कहानियां सुनने को मिल रही है जिसपर कल्पना करना मुश्किल हो रहा है कि आज भी सनातन धर्म में ऐसे व्यक्तित्व जीवित है?
धनबाद की सरस्वती देवी जी जो राम लल्ला के इंतजार में 30 वषों से मौन धारण की हुई थी जो अब राम का दर्शन कर के "राम" उच्चारण से ही टुटेगा। अयोध्या के पास के 105 गांव के ठाकुर लोग जिन्होंने 500 साल से ना सर पर पगड़ी पहनी है और ना ही पैरों में जुते,उर्मिला चतुर्वेदी जी जो 30 वषों तक राम मंदिर के इन्तजार में फलाहार में गुजारा लेकिन आज वो उसे देखने के लिए जीवित नहीं है(पिछले साल उनका निधन हो गया) यकीनन राम जी उनके कष्ट को देख नहीं पाएं होंगे। श्रीनिवास शास्त्री जी जो 8000 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर राम लल्ला की चरण पादुका लेकर अवध पहुंच चुके है।
ऐसी-ऐसी अनगिनत कहानियां बन रही है, अनगिनत किर्तिमान बन रहें हैं जो अविश्वसनीय है। अयोध्या की छटा टीवी पर देख कर ही ऐसा लग रहा है जैसे त्रेता युग में आ गए हैं।सच खुद के भाग्य पर यकीन नहीं हो रहा।अगर हमने कोरोना की त्रासदी देखीं तो त्रेता युग का उदय देखने का सौभाग्य भी हमें मिला।
चाहे कुछ पक्ष मुहुर्त, कर्म-कांड, मंदिर की पूर्णता अपूर्णताओं पर लाख प्रश्न उठाए,कितनी भी विध्न बाधाएं डालें लेकिन उनका अन्तर्मन भी ये स्वीकार कर रहा होगा कि जो हो रहा है वो असम्भव सा दिख रहा है। सनातन की शक्ति का इससे बड़ा उदाहरण हो ही नहीं सकता।
इसमें कोई दो राय नहीं कि अयोध्या विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक चेतना केंद्र बनने वाला है और भारत निश्चित रूप से अब विश्वगुरु बनने की ओर बढ़ चला है। दुर्भाग्यशाली है वो लोग जो अब भी सिर्फ खुद के अहम वंश या अपने निहित स्वार्थ में अंधे होकर समय के परिवर्तन को नहीं देख पा रहे हैं।
कल का दिन यकीनन हम सनातनियों के लिए स्वर्ण अक्षरों में इतिहास में दर्ज हो जाएगा ।आप सभी को राम लल्ला के आगमन की अनन्त शुभकामनाएं ,प्रभु राम का अस्तित्व और उनकी कृपा इस धरा पर सदैव बनी है और रहेगी 🙏🙏🙏
"हमारी जागरूकता ही प्राकृतिक त्रासदी को रोक सकती है "
मानव सभ्यता के विकास में नदियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है तो उनकी वजह आने वाली बाढ़ भी हमारी नियति है। हज़ारों वर्षों से नदियों के पानी क...
-
" नवरात्रि " हमारे मयके के परिवार में ये त्यौहार सबसे ज्यादा धूमधाम से मनाया जाता था। जब हम बहुत छोटे थे तब से पापा जीवित थ...
-
मानव सभ्यता के विकास में नदियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है तो उनकी वजह आने वाली बाढ़ भी हमारी नियति है। हज़ारों वर्षों से नदियों के पानी क...
-
आदरणीय पापा जी , सादर प्रणाम , ये नहीं पूछूंगी कि- कैसे है आप ? कहाँ है आप ? क्योकि मैं जानती ह...