नमस्कार दोस्तों ,
मैं कामिनी सिन्हा ,मै एक गृहणी हूँ । मेरी जन्म भूमि तो बिहार चम्पारण जिला है। हां जी ,अपने सही समझा वही जगह जहाँ से गाँधी जी ने अपने सत्याग्रह की शुरुआत की थी। लेकिन शादी के बाद दिल्ली आ बसी और फिर वही की होकर रह गई। बहुत याद आता है अपना घर अपनी जन्मभूमि। लेकिन क्या कर सकते है जिंदगी जहाँ ले जाये वहां जाना ही पड़ता है। खैर ,मैं अपने बारे में आप को कुछ और बता दू ,मैंने सोशियोलॉजी विषय से M.A किया है। बचपन से ही मेरी रूचि हिंदी साहित्य मे काफी रही है। हिंदी साहित्य तो काफी पढ़ा है। लेखन का भी काफी शौक था लेकिन घरेलु उलझनों में उलझ कर वो शौक कही खो गया। अब जीवन की उलझनो से थोड़ी फुर्सत मिली है तो फिर दिल में एक नया जीवन शुरू करने की चाह जगी है। सोचा क्यों न कुछ नये दोस्त बनाऊँ, कुछ उनकी सुनु कुछ अपनी सुनाऊँ। और आज कल के इस व्यस्त जीवन के दौड भाग में बस दोस्तों का साथ ही थोड़ा सुकून देता है। मैं यह अपने विचारो को कहानी और लेख के माध्यम से आप से साझा करुँगी।
इसीलिए मेरे ब्लॉग का नाम भी dristikoneknazriya.blogspot.com है।
About us:-
Name-Kamini sinha
City-Delhi
contact-kaminisinha1971@gmail.com
प्रिय कामिनी -- आपका ये सुंदर ब्लॉग देखकर अपार हर्ष हुआ |आपके बारे में मेरी कई जिज्ञासाएं आपसे पूछे बिना ही शांत हो गई| आपके परिचय के पहले पेज पर आकर मन बहुत आह्लादित है | यही कहती हूँ सखी , बहन ब्लॉग की दुनिया में आपका हार्दिक स्वागत है | अपनी रचनात्मकता को पंख दो और आभासी लेकिन भावपूर्ण दुनिया से साक्षात्कार कर करो | जिस मौलिक चिंतन की झलक मैंने शब्दनगरी में देखी उसे नये आयाम दो | सुस्वागतम . ख़ुशामदीद और welcome बहना |
जवाब देंहटाएंप्रिये सखी रेणु ,दिल से आप का कोटि कोटि धन्यबाद ,जो आप ने मुझे इतने स्नेह से अपनाया,आप ने जो मुझे कई नये मित्रो से मिलने का भी सौभाग्य दिया इसके लिए आभार प्रकट करने को मेरे पास शब्द नहीं है .कोशिश करुँगी की आप सब की आशाओं पर खरी उतरु.मुझे उमींद है आप आगे भी मेरा यूँ ही मार्गदर्शन करती रहेगी और अगर मुझसे कोई त्रुटि हो जाये तो क्षमा भी करेगी .सादर नमन
हटाएंप्रिय कामिनी बहन -आपका ब्लॉग जगत में बहुत बहुत स्वागत है
जवाब देंहटाएंसादर
प्रिये अनीता जी ,आप के इस स्नेह के लिए दिलसे शुक्रिया
हटाएंस्वागतम् सखी कामिनी, आभार सखी रेणु साक्षात्कार
जवाब देंहटाएंकराने के लिए
प्रिये अभिलाषा जी ,बहुत बहुत धन्यबाद जो आप सब ने हमे अपनाया.
हटाएंसुंदर और प्रभावशाली लेखन है आपकी। आके सफलता की कामनाओं सहित बधाई ।
जवाब देंहटाएंआदरणीया रेणु जी का शुक्रिया जिन्होंने इस ब्लॉग का परिचय दिया।
आदरणीय पुरुषोत्तम जी ,आपने हमे सराहा ये मेरा सौभाग्य है ,आप सब ने हमे अपनाया इसके लिए आप सब का आभार ,सखी रेणु की तो मैं दिल से शुक्रगुजार हूँ जिन्होंने मुझे आप सब से मिलवाया .कोशिश करुँगी कि आप सब के उमींदो पर खरी उतरु .मेरे लिए तो अभी ये एक बिलकुल नयी दुनिया है. .सादर नमन
हटाएंबहुत बहुत स्वागत है कामिनी जी ब्लॉग जगत में आपका और शुभकामना करती हूं की आप ब्लॉग जगत में ही नही हर साहित्य मंच पर कामयाबी हासिल करें ।
जवाब देंहटाएंरेनू बहन हमारी जौहरी है रत्न खोज कर लाई हैं ।
सस्नेह शुभकामनाएं
आप के स्नेह, सहयोग शुभकामना और प्रोत्साहन के लिए कोटि कोटि धन्यवाद कुसुम जी ,और रेणु जी की तो मैं बहुत ही आभारी हूँ जिन्होंने मुझ जैसे नाचीज को आप सब से मिलने का सौभाग्य दिया ,स्नेह
जवाब देंहटाएंअच्छा लगा आपका परिचय जान कर ...
जवाब देंहटाएंआशा है गुफ्तगू होती रहेगी आप से ब्लॉग के माध्यम से ...
आदरणीय दिगंबर जी ,मेरे ब्लॉग पर पधारने केलिए तहे दिल से शुक्रिया .
जवाब देंहटाएंब्लॉग जगत में आपका स्वागत है
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत धन्यवाद...........
हटाएंब्लाग जगत में आपका स्वागत है। किसी भी तरह की मुश्किल हम सभी ब्लाग बंधु आपके साथ है।
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत शुक्रिया संजय जी ,आप के साथ और सहयोग के लिए......
जवाब देंहटाएंकामिनी दी, ब्लॉग जगत में आपका हार्दिक स्वागत हैं। इस दुनिया में हमें एक-दुसरे से अभुत कुछ सिखने मिलता हैंंं।
जवाब देंहटाएंधन्यवाद ज्योति जी ,आप के साथ और स्नेह के लिए दिल से आभारी हूँ......
हटाएं