mere bare mei लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
mere bare mei लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 2 अक्टूबर 2018

मेरे बारे में



नमस्कार दोस्तों ,

      मैं कामिनी सिन्हा ,मै होमियोपैथ डॉक्टर हूँ । मेरी जन्म भूमि तो बिहार चम्पारण जिला है।हाँ जी ,अपने सही समझा वही जगह जहाँ से गाँधी जी ने अपने सत्याग्रह की शुरुआत की थी। लेकिन शादी के बाद दिल्ली आ बसी और फिर वही की होकर रह गई। बहुत याद आता है अपना घर अपनी जन्मभूमि। लेकिन क्या कर सकते हैं  जिंदगी जहाँ  ले जाये वहाँ जाना ही पड़ता है। खैर ,मैं अपने बारे में आप को कुछ और बता दूँ  ,मैंने सोशियोलॉजी  विषय में   M.A भी किया  है। बचपन  से  ही  मेरी  रूचि  हिंदी  साहित्य में  काफी  रही है। लेखन  का  भी  काफी शौक था  लेकिन  घरेलु  उलझनों  में  उलझ  कर  वो  शौक  कही  खो  गया। अब  जीवन  की  उलझनों  से  थोड़ी  फुर्सत  मिली है  तो  फिर  दिल में एक  नया  जीवन शुरू करने  की  चाह  जगी  है। सोचा, क्यों न कुछ नये दोस्त बनाऊँ कुछ उनकी सुनु कुछ अपनी सुनाऊँ और आज कल के इस व्यस्त जीवन के दौड भाग में तो बस दोस्तों का साथ ही थोड़ा सुकुन देता है,। मैं यहाँ अपने विचारो को कहानी और लेख के माध्यम से आप से साझा करुँगी

       जिस तरह हर इंसान की  जिंदगी को जीने का  अपना ही अंदाज़ होता है उसी तरह जीवन को, जीवन की परिस्थितियों को, समाज को और यहाँ  तक की व्यक्ति विशेष को देखने का भी उनका अपना एक नज़रिया होता है ,अपना एक दृश्टिकोण होता है. वो अपनी ही नज़रिये से हर परिस्थिति को देखता है , समझता है , संभालता है और सीखता भी है . यूँ  कहे कि सारा खेल नज़र और नज़रिये का है. जैसे एक गिलास में आधा गिलास पानी है तो उसे देख कर कोई गिलास आधा भरा कहेंगा तो कोई आधा खाली. ऐसी एक दृस्टि या दृस्टिदोष के कारण कोई अपनी बिगड़ी ज़िंदगी सुधर लेता है तो कोई अपनी सुधरी- सवरी ज़िंदगी बिगड़ लेता है. जीवन को और इस जीवन की परिस्थितियों को मैंने किस नज़रिये से देखा है और कैसे सीखा है ये मैं यहाँ  आप सब से साझा करुँगी आप भी मेरे इस पेज से जुड़ कर अपना अनुभव साझा करें  ताकि हम अपनी अगली पीढ़ी को कुछ सीखा सकें और कुछ उनसे भी सीख सकें  .मेरे इस पेज का सिर्फ यही उदेस्य है कि हम एक दूसरे से अपने जीवन का अनुभव साझा कर उन छोटी-छोटी ख़ुशी को फिर से ढूढ़ सकें  जो हमसे हमारी छोटी छोटी भूल के कारण खो गई या हम उन छोटे-छोटे कारणों को ढूढ़े जिनके वज़ह से हमारे जीवन में बड़े-बड़े बड़े गम आ गए हैं .

इसीलिए तो मेरे ब्लॉग का नाम dristikoneknazriya.blogspot.com है। 

About us:-

Name   -   Kamini Sinha

City      -  Delhi

Contact - kaminisinha1971@gmail.com


"हमारी जागरूकता ही प्राकृतिक त्रासदी को रोक सकती है "

मानव सभ्यता के विकास में नदियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है तो उनकी वजह आने वाली बाढ़ भी हमारी नियति है। हज़ारों वर्षों से नदियों के पानी क...