" नववर्ष मंगलमय हो "
" हमारा देश और समज नशामुक्त हो "
नशा जो सुरसा बन हमारी युवा पीढ़ी को निगले जा रहा है...
अपने आस पास नजरे घुमाये देखे...आये दिन कई घर और ज़िंदगियाँ
इस नशे रुपी सुरसा के मुख में समाती जा रही है। मेरे जीवन से जुड़ा मेरा ये
संस्मरण नशामुक्ति के खिलाफ एक आवाज़ है........
" हमारा देश और समज नशामुक्त हो "
नशा जो सुरसा बन हमारी युवा पीढ़ी को निगले जा रहा है...
अपने आस पास नजरे घुमाये देखे...आये दिन कई घर और ज़िंदगियाँ
इस नशे रुपी सुरसा के मुख में समाती जा रही है। मेरे जीवन से जुड़ा मेरा ये
संस्मरण नशामुक्ति के खिलाफ एक आवाज़ है........
सुबह-सुबह अभी उठ के चाय ही पी रही थी कि फोन की घंटी बजी...मैंने फोन उठाया तो दूसरी तरफ से चहकते हुए शालू की आवाज़ आई, हैलो माँ --" Merry Christmas" मैंने कहा -" Merry Christmas you too" बेटा , मैं अभी-अभी सो कर उठी हूँ और उठते ही मैंने सोचा सबसे पहले अपने सेंटा को Wish करूँ--वो चहकते हुए बोली। मैंने कहा --बेटा, मैं तो आप से इतनी दूर हूँ और...पिछले साल से मैंने आप को कोई गिफ्ट भी नहीं दिया..फिर मैं आप की सेंटा कैसे हुई? उसने बड़े प्यारी आवाज़ में कहा -" माँ,आप जो हमें गिफ्ट दे चुकी है उससे बड़ा गिफ्ट ना किसी ने दिया है और ना दे सकता है...उससे बड़ा गिफ्ट तो कोई हो ही नहीं सकता " मैं थोड़ी सोचती हई बोली --ऐसा कौन सा बड़ा गिफ्ट मैंने दे दिया आप को बच्चे, जो मुझे याद भी नही। रुथे हुए गले से वो बोली -" पापा " आपने हमें हमारे पापा को वापस हमें दिया है माँ। ये सुन मैं निशब्द हो गई।