"छाई बरखा बहार पड़े अंगना फुहार....",
"पड़ गए झूले सावन रुत आई रे...."
"पुरवा सुहानी आई रे ऋतुओं की रानी आई रे...."
ऐसे कितने ही अनगिनत गीत है जो आज भी जब सुनाई पड़ते हैं तो मन खुद-ब-खुद झूमने लगता है।
"पीली पीली सरसों फूली
पीले उड़े पतंग
अरे पीली पीली उडी चुनरिया
ओ पीली पगड़ी के संग
गले लगा के दुश्मन को भी
यार बना लो कहे मलंग
आई झूम के बसंत,झूमो संग संग में
आज रंग लो दिलों को एक रंग में
-------------
उपकार फिल्म का ये गाना सुनते ही प्रकृति का वो मनोरम दृश्य आपको खुली आँखों से दिखाई देने लगता है। उदास मन भी झूम उठता है गुनगुनाने लगता है सारे गीले-शिकवे भूल किसी को गले लगाने को मन मचल उठता है। दरअसल ये सिर्फ गीत के बोल नहीं है ये तो हमारे मन के भाव है जो प्रकृति की सुंदरता को देखते ही खुद-ब-खुद उमड़ने लगते हैं। अक्सर हमने महसूस किया है कि -हम कितने भी उदास हो कितनी भी परेशानियों में घिरे हो परन्तु किसी पार्क में या फूलों के बगियाँ में चले जाये,किसी झरने, नदी, ताल-तलईया या समुन्द्र के पास चले जाये, तो मन अथाह सुख के सागर में गोते लगाने लगता है। थोड़ी देर के लिए ही सही हम सारे गम भूल जाते हैं। आप अपने ही छोटे से गमले में लगे छोटी-छोटी फूलों के पास बैठ जाए यकीनन आपको थोड़ी देर के लिए सुकून जरूर मिल जायेगा।
आखिर ऐसा क्यों होता है ?क्या हमने कभी इस बात पर गौर किया है ?
क्यूँ आज भी जबकि पहले जैसी आबो-हवा नहीं रही फिर भी फूलों का खिलना, भवरों का गुनगुनाना,बादलों का उमड़ना,घटाओं का गरजना,बूंदों का बरसना,मदमस्त वयारों का तन को छूकर निकल जाना हमें रोमांचित कर देता है ?क्यूँ पहाड़ों को देख,नदी, झरने को देख हमारा मन कवि बन जाता है ? आज भी क्यूँ कवियों का प्रिय विषय "प्रकृति" ही है? शहर की भीड़-भाड़,गाड़ियों का शोर,शॉपिंग मॉल की चमक-धमक,से ऊब हम छुट्टियां मनाने पहाड़ों पर ही क्यूँ जाते हैं ?
इन सारे "क्यूँ" का एक ही जबाब है कि-हमारा जीवन ही नहीं हमारी खुशियों की शुरुआत भी प्रकृति से ही होती है और अंतिम मोक्ष भी वही मिलता है। मानव और प्रकृति एक दूसरे के पूरक है,एक के बिना दूसरे का अस्तित्व संभव ही नहीं। मानव जन्म से मरण तक इसी प्रकृति के गोद में रहता है। प्रकृति हमें माँ की तरह पालती है,बाप की तरह पोषित करती है,एक मित्र की तरह हमें अनंत खुशियाँ देती है और हमारा मनोरंजन भी करती है,मूक प्रकृति मौन रहकर भी पग-पग पर एक गुरु की भाँति हमें ज्ञान भी देती है और अंत समय में अपने आँचल में समेट कर खुद में हमें विलीन भी कर लेती है। तो इससे हमारा अटूट लगाव होना स्वभाविक ही है। इस बात को जानते हुए भी आज हम नासमझ बन बैठे है और इसकी नाकदरी करते रहते हैं। एक बार खुद का मंथन करना बहुत जरूरी है कि-हमारी ख़ुशी क्या है और किससे है ?
"प्रकृति"का मतलब ही होता है "सर्वश्रेष्ठ कृति" ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ रचना।
ईश्वर ने अपने ही स्वरूप को प्रकृति के रूप में सजाया और इसका आनंद उठाने के लिए,इसका उपभोग करने के लिए और इसको संरक्षित करने के लिए सौप दिया अपनी दूसरी श्रेष्ठ कृति "अपने मानस पुत्रो" के हाथों में। हमारी ख़ुशी से लेकर गमी तक में प्रकृति हमारी साथी और साक्षी दोनों बनी रहती है। प्रकृति से ही संगीत उत्पन होता है और प्रकृति की गोद में ही नृत्य का जन्म होता है। प्रकृति हमारी शारीरिक, मानसिक, सामाजिक,सांस्कृतिक और आध्यत्मिक विकास की कारक बनी है। गौरवशाली परम्परा और अनूठी संस्कृति के देश हमारे भारत में तो प्रचीन काल से ही इसके साक्ष्य मिलते रहें हैं कि-प्रकृति हमारे लिए कितनी पूजनीय है। ऋग्वेद के अनुसार जल,वायु,अग्नि,समुद्र,नदी, वृक्ष ये सभी देवता स्वरूप है और आराधना करने योग्य है। धरती को माँ का स्थान मिला। हमारे तीज-त्योहारों में,पारंपरिक गीतों में आज भी प्रकृति पूजन का महत्व है। पति की लम्बी उम्र के लिए बरगद की पूजा करना,शादी के रस्मों में आम-महुआ का व्याह,मिट्टी और कुआ पूजन की रस्में होती ही है।
परन्तु अफ़सोस ये सब अब सिर्फ दिखावा भर होता है अब हम बस लकीर पीटते हैं। इसके महत्व को हम कब का अनदेखा कर चुके हैं। अब सावन में झूले नहीं पड़ते...अब बसंती वयार अपने अल्हड़पन में नहीं बहती....अब बरखा की रिमझिम बुँदे नहीं बरसती.....अब तो आसमान से आफत बरसती है या आग। अब सावन के महीने में बेटियां अपने बाबुल के घर नहीं जाती.....ना ही सखियों के साथ झूला झूलते हुए गीत गुनगुनाती है। अब सर्दियों की वो मीठी धुप नहीं मिलती.....गर्मियों में आम के बगीचे की ठंढी छाँव नहीं मिलती....कोयल के सुर के साथ बच्चे अपना सुर नहीं मिलाते....बादलों को उमड़ते देख मोरनी का नाच देखना सबको नसीब नहीं है।
ये सारी खुशियाँ अब हम से दूर हो चली है या यूँ कहे कि-भौतिक सुखों की लालसा में हमने खुद ही इससे मुख फेर लिया और आज जीवन में तनाव और डिप्रेशन को जगह दे दिया। अगर सचमुच ये भौतिक सुख हमें ख़ुशी और सुकून देती तो हम इनसे ऊब कर पहाड़ों पर छुट्टियां बिताने नहीं जाते। जो पहाड़ों की गोद में खेले बढे है उन्हें महल कभी रास नहीं आता। वो अपना जन्नत छोड़कर आना कभी नहीं चाहेंगे। क्योंकि असली सुकून वही है।
आज सच पूछे तो हमारे जीवन से "ख़ुशी" शब्द ही खो गया है। अब तो त्योहारों का रूप भी कृत्रिम हो चुका है। कोई भी त्यौहार अब जीवन में क्षणिक खुशियाँ भी लेकर नहीं आती क्योंकि परिवार जो खंडित हो चूका है। हम सिर्फ भौतिक सुखों के मृगतृष्णा के पीछे भाग रहे हैं। प्रकृति से नाता क्या तोडा ख़ुशी और सच्चे प्यार से भी नाता टूट गया। अब कहाँ है वो प्रेमी मन, जो गुनगुनाता था....
"इन हवाओं में,इन फिज़ाओं में तुझको मेरा प्यार पुकारे"
अब कहाँ किसी प्रेमिका के आने पर प्रेमी फूलों से गुहार करता है कि-
"बहारों फूल बरसाओं मेरा महबूब आया है"
अब तो दिल बस एक ही गीत गुनगुनाता है-"जाने कहाँ गए वो दिन...."
फिर से दिल चाहता है....उन दिनों को देखना जब,फुलवारियों में फूलों के साथ हम झूमा करते थे.....जब,बारिश के पानी में नगधड़ंग बच्चे दौड़ लगते थे....जब आम के बगीचे में बुजुर्गो की चौपाल लगती थी....जब बसंत की बहार में सरसों के पीली-पीली फूलों के बीच दो दिल मिलते थे....जब सावन में झूले पर झूलती हुई सखियाँ एक दूसरे से ठिठोली करती थी....
फिर से दिल चाहता है..... सावन की राह तकते हुए कोई सच्चा प्यार ये कहे -
" तुम्हें गीतों में ढालूँगा सावन को आने दो....."
कामिनी दी, सच में सावन का पहले वाला मजा अब नहीं रहा। अब तो सावन की मजा भी सोशल मीडिया पर मैसेजेस फॉरवर्ड करने तक और झूलों की फ़ोटोज शेयर करने तक सीमित हो गई लगती है।
जवाब देंहटाएंसही कह रही है आप ज्योति जी सब कुछ बस सोशल मीडिया पर ही सिमट गया है।लेख तक पहुंचने के लिए और अपने विचार व्यक्त करने के लिए हृदयतल से धन्यवाद आपको 🙏
हटाएंविचारोत्तेजक आलेख । अब बहारों फूल बरसाओ गीत नहीं बनते .... अब गीत भी ऐसे लिखे जाते हैं ... गोली मार भेजे में 😄😄😄 मज़ाक एक तरफ .... आज भी अच्छे गीत होते हैं लेकिन प्रकृति से जुड़े कम होते हैं ।
जवाब देंहटाएंअब तो कम से कम इस ओर ध्यान देना चाहिए ।
टाइप से हुई गलती सुधार लें
कृत्रिम / कित्रिम
चुका /चूका
पहला अक्षर सही है ।
सबसे पहले तो गलतियों की ओर ध्यान दिलाने के लिए शुक्रिया दी,
जवाब देंहटाएंगीत तो आज भी अच्छे बन रहें हैं बस उसमें वो पहले वाली feeling नहीं रह गई कारण शायद यही है कि प्रकृति से हमारा जुड़ाव कम हो गया है। सराहना हेतु हृदयतल से धन्यवाद दी, आभार एवं नमन 🙏
मन को छूती रचना।बहुतसुंदर।
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत धन्यवाद आपको 🙏
हटाएंआपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल शनिवार (09-07-2022) को चर्चा मंच "ग़ज़ल लिखने के सलीके" (चर्चा-अंक 4485) पर भी होगी!
जवाब देंहटाएं--
सूचना देने का उद्देश्य यह है कि आप उपरोक्त लिंक पर पधार कर चर्चा मंच के अंक का अवलोकन करे और अपनी मूल्यवान प्रतिक्रिया से अवगत करायें।
--
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
मुझसे ही भूल हो गयी थी।
हटाएंइस कारण चर्चा में आपकी पोस्ट नहीं आयी।
अब लगा दी है।
मेरी रचना को मंच पर स्थान देने के लिए हृदयतल से धन्यवाद सर 🙏
हटाएंबहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंसहृदय धन्यवाद सर 🙏
हटाएंवाह!बहुत अभिव्यक्ति हृदयस्पर्श।
जवाब देंहटाएंसादर
शुक्रिया अनीता
हटाएंगावों में आज भी प्रकृति के साथ थोड़ा बहुत तालमेल मिल जाता है। लेकिन कमोवेश सच्चाई यही है जो आपने लिखी है। आज हमारे जीवन में कृत्रिमता आ गई है। प्रकृति से दूर हो रहे हैं। बहुत से लोग आज भी पुराने गाने सुनकर अतीत के सुखमय वातावरण को याद कर लेते हैं। आपने एक बढ़िया विषय पर सार्थक आलेख लिखा है। आपसे पूर्णत: सहमत। सादर।
जवाब देंहटाएंहां, आपने सही कहा गांव अभी थोड़ा बहुत जीवित है। सराहना सम्पन्न प्रतिक्रिया देने के लिए हृदयतल से धन्यवाद आपको 🙏
हटाएंसब बदल गया है वाकई ,रिश्ते, नकली बातें नकली आपने सही लिखा
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत शुक्रिया रंजू जी 🙏
हटाएंबहुत अच्छा आलेख | सावन बादल बारिश सच में घर से ज्यादा घर के बाहर खुले में आनंद और सुकून प्रदान करते हैं |
जवाब देंहटाएंहृदयतल से धन्यवाद आपको 🙏
हटाएंबहुत सुंदर मन को प्रफुल्लित करता लेख आपकी शोध दृष्टि खोज खोज कर प्रकृति के सुंदर रूप वाले फिल्मी गीत चुन कर लाई है।
जवाब देंहटाएंसच प्रकृति की सुकोमलता को मन के करीब से महसूस कर कर दिया जाय तो जिंदगी
विभोर हो जाए।
पाखियों के शोर से जाना के भोर हो गई ।
पुलकित हो गये प्राण आत्मा आनंद विभोर हो गई।
रविन्द्र जैन जी का यह गीत जरूर मौका मिले तो सुनिएगा।
प्रकृति सचमुच आनंद विभोर कर देगी।
सुंदर विचारोत्तेजक लेख।
साधुवाद।
इतनी सुन्दर सारगर्भित प्रतिक्रिया देने के लिए हृदयतल से धन्यवाद कुसुम जी, रविन्द्र जैन जी का ये प्यारा गीत मै सुनी हूं,उनकी हर रचना में गांव की सोंधी खुशबू बसी होती है। आप तो स्वयं प्रकृति प्रिया है। सादर नमस्कार आपको 🙏
हटाएंबहुत ख़ूबसूरत और दिल छूने वाला लेख । वर्षा ऋतु का सौन्दर्य गीतों के माध्यम से फूलों सा बिखरा है आपके लेख में ।
जवाब देंहटाएंइतनी प्यारी प्रशंसा के लिए दिल से शुक्रिया मीना जी,सादर नमस्कार आपको 🙏
हटाएंबहुत अच्छा लेख है आपका। मेरे मन के भाव भी यही हैं।
जवाब देंहटाएंसहृदय धन्यवाद जितेन्द्र जी,हर प्रकृति प्रेमी के हृदय में यही भाव होते हैं जितेन्द्र जी, प्रकृति की दशा देख सब दुखी हो रहें हैं। सादर नमन आपको 🙏
हटाएंगीतों को केंद्र में रखकर जीवन जीने की सच्चाई से परिचित करा दिया
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा और रोचक आलेख
बधाई
सहृदय धन्यवाद सर,आपकी उपस्थिति से लेखन को बल मिला है,सादर नमस्कार 🙏
हटाएंवाह बहुत बढ़िया🌷🌷
जवाब देंहटाएंसराहना सम्पन्न प्रतिक्रिया के लिए हृदयतल से धन्यवाद विभा जी 🙏
हटाएंबहुत सुंदर रचना पुराने गाने मन को छू जाते थे । आपकी पोस्ट ने सावन को नऐ अंदाज में पेश किया है ।
जवाब देंहटाएंदिल से शुक्रिया मधुलिका जी 🙏
जवाब देंहटाएंकी भीड़-भाड़,गाड़ियों का शोर,शॉपिंग मॉल की चमक-धमक,से ऊब हम छुट्टियां मनाने पहाड़ों पर ही क्यूँ जाते हैं ?...
जवाब देंहटाएं...आज के समय में गीतों से जुड़ी भावनात्मक सच्चाई का सटीक चिंतन किया है आपने कामिनी जी ।
पोस्ट पर देर से आने के लिए क्षमा सखी !
बहुत बहुत धन्यवाद जिज्ञासा जी, स्नेह जब भी मिले बहुत कीमती होता है उसमें देरी मायने नहीं रखती, क्षमा मांग कर शर्मिन्दा ना करें 🙏
हटाएंजन्मदिन की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत धन्यवाद कविता जी 🙏
हटाएंवर्षा ऋतु का सौन्दर्य भावनात्मक सच्चाई का सटीक चिंतन किया है आपने कामिनी जी ।
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत धन्यवाद संजय जी
हटाएंआपके लेख में लिखी बातें बिल्कुल 100% सत्य है आदरणीय कामिनी जी
जवाब देंहटाएंसहृदय धन्यवाद आदरणीय 🙏
हटाएं"प्रकृति हमारी शारीरिक, मानसिक, सामाजिक,सांस्कृतिक और आध्यत्मिक विकास की कारक बनी है। गौरवशाली परम्परा और अनूठी संस्कृति के देश हमारे भारत में तो प्रचीन काल से ही इसके साक्ष्य मिलते रहें हैं कि-प्रकृति हमारे लिए कितनी पूजनीय है। ऋग्वेद के अनुसार जल,वायु,अग्नि,समुद्र,नदी, वृक्ष ये सभी देवता स्वरूप है और आराधना करने योग्य है। "
जवाब देंहटाएंप्रकृति के महत्व को जताते हुए मानव के उससे दूर होते जाने की पीड़ा को अपने बखूबी दर्शाया है, बधाई इस सुंदर आलेख हेतु
बहुत बहुत शुक्रिया अनीता जी 🙏
जवाब देंहटाएं