" मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता स्वयं हैं " बचपन से ही ये सदवाक्य सुनती आ रही हूँ। कभी किताबो के माध्यम से तो कभी अपने बुजुर्गो और ज्ञानीजनों के मुख से ये संदेश हम सभी तक पहुंचते रहे हैं। लेकिन ये पंक्ति मेरे लिए सिर्फ एक सदवाक्य ही हैं । क्योकि मैंने कभी किसी को ये कहते नहीं सुना कि "हमारा जीवन ,हमारा भाग्य जो हैं वो मेरी वजह से हैं " मैंने तो सब को यही कहते सुना हैं कि "भगवान ने हमारे भाग्य में ये दुःख दिया हैं।" हाँ ,कभी कभी जब खुद के किये किसी काम से हमारे जीवन में खुशियाँ आती हैं तो हम उसका श्रेय खुद को जरूर दे देते हैं और बड़े शान से कहते हैं कि " देखिये हमने बड़ी सोच समझकर ,समझदारी से ,अपनी पूरी मेहनत लगाकर फला काम किया हैं और आज मेरे जीवन में खुशियाँ आ गयी। " लेकिन जैसे ही जीवन में दुखो का आगमन होता हैं हम झट उसका सारा दोष ईश्वर और भाग्य को दे देते हैं। क्यूँ ? जब सुख की वजह हम खुद को मान सकते हैं तो दुखो की जिम्मेदारी हम ईश्वर पर कैसे दे सकते हैं ? हमारी समझदारी तो देखे ,ऐसे वक़्त पर अपने आप को दोषमुक्त करने के लिए हमने एक नया स्लोगन बना लिया " ईश्वर की मर्ज़ी के बिना तो पत्ता भी नहीं हिल सकता। "
तो क्या ईश्वर की यही मर्जी है कि -उनकी बनाई सृष्टि इस कगार पर पहुंच जाये जहाँ हवाएं साँस लेने लायक ना हो ,उनकी फूलो से सजी रहने वाली धरती कचरे का ढ़ेर बन जाये ,उनकी सबसे सर्वश्रेष्ठ रचना मनुष्य जाति इतने स्वार्थी और कलुषित बन जाये कि वो खुद का ही सर्वनाश कर ले ? नहीं ,मुझे तो नहीं लगता कि -ईश्वर अपनी सृष्टि के भाग्य में इतना बुरा लिखेगा। तो फिर ईश्वर हमारे भाग्य का निर्माता कैसे हो सकता हैं? धरती पर कचरे हमने फैलाये हैं ,हवाओ को प्रदूषित हमने किया हैं ,अपने आप को नीच से नीचतम हमने बनाया हैं,रोगो को आमन्त्रण हमने दिया। ये क्या बात हुई कि आप सड़क पर कूड़ा खुद फेको और ये बोलो कि दूसरे भी तो फेकते हैं ,मैं ही अकेले जिम्मेदार थोड़े ही हूँ ,जहाँ एक गाड़ी से सारे सदस्यों की जरूरत पूरी हो सकती हैं वहां सारे अलग अलग गाडी में घूम रहे हैं और हवाओ को दूषित कर रहे हैं और कहते हैं -अरे सब करते हैं ,मेरे एक के नहीं करने से क्या फर्क पड़ जायेगा ? जब इन सब कारनामो के वजह से प्रदूषण फैले तो सारा दोष दुसरो को दे दो और अपना पला झाड़ लो। आप शराब पीओ और तम्बाकू खाओ और कहो -सब खाते हैं और जब कैंसर जैसा भयानक रोग आ दबोचे तो ये रोना रोओ कि -जी भगवान ने हमारे नसीब में ये दुःख दर्द लिख दिया हैं। क्यों ?
मैं अक्सर सोचती हूँ ,हमारे वेद पुराणों में लिखे ये सदवाक्य जिसे हम अपने पूर्वजो के मुख से शदियों से सुनते आ रहे है ,वो अर्थहीन तो होंगे नहीं,उसका कोई न कोई गूढ़तम अर्थ तो हैं जिसे मैं समझ नहीं पा रही हूँ। मैंने ये भी पढ़ा और सुना हैं कि " कर्म की गति अटल हैं ,मनुष्य को अपने कर्म भुगतने ही पड़ते हैं। "हमारे कर्म ही तो हमारे भाग्य बनाते हैं। " फिर विधाता का इसमें क्या कसूर ,उनकी तो कोई भूमिका नहीं हैं। ये भी कहते हैं -"बोया पेड़ बाबुल का तो आम कहाँ से पाओगे। " सच हैं हम जो बीज बोयेगे वही तो अनाज के रूप में पाएंगे। ये सारे तर्क -वितर्क हम करते हैं और फिर सारा दोष विधाता पर डाल देते हैं। मैं अक्सर खुद से सवाल करती हूँ -मैं भी एक माँ हूँ लेकिन मैंने तो कभी अपने बच्चे के लिए बुरा नहीं सोचा ,उसके भविष्य के लिए कोई बुरी बाते नहीं लिखी। जब एक मनुष्यरुपी माँ अपने बच्चे के लिए बुरा नहीं सोच सकती तो परमात्मा जो प्यार और करुणा का सागर है वो अपने बच्चो के नसीब में इतने दुःख दर्द कैसे लिख सकता हैं ? फिर क्यों हम ईश्वर पर दोषारोपण करते हैं? क्या सचमुच ,संसार में व्याप्त इतने सारे दुःख दर्द ईश्वर की ही देन हैं ?
क्या कभी किसी ने एक पल के लिए भी ये सोचा, इन सारे कर्मो के लिए कही न कही हम ही जिम्मेदार है? एक पल के लिए भी ये सोचते कि दुनिया कुछ भी करे,परन्तु मैं इस पाप कर्म में अपनी भागीदारी नहीं दूँगा। दुनिया कचरा फैलती हैं तो फैलाने दे मैं अपनी घर की तरह अपने आस पास को भी साफ़ रखने की कोशिश करूँगा। दुनिया पटाखे जला कर वातावरण को प्रदूषित करती हैं तो करने दे, मैं नहीं करूँगा। अपने दो चार पैसे के स्वार्थ के पीछे जीवन के मुलभुत जरूरत खाने पीने के सामग्रियों को मैं दूषित नहीं करूँगा ,एक पल के लिए भी नहीं सोचते कि -इन दूषित वातावरण का असर मुझ पर और मेरे परिवार पर भी होगा ,यही दूषित भोजन हम सब भी खायेगे। तम्बाकू, गुटका और शराब जैसी जहर बनाने वाली कंपनियां मौत का ही तो कारोबार करती हैं, उन्हें ये ख्याल नहीं आता कि एक दिन ये जहर मेरे बच्चो तक भी पहुँचेगा। ये जहर बनाने वाले को तो चार पैसे की लालच हैं लेकिन ये जहर खाने वाले एक पल को भी सोचते हैं कि इसका मुझ पर और मेरे परिवार पर क्या असर होगा? बिल्ली की तर सब आँखे बंद करके बैठ जाते हैं और कहते हैं -"मैंने तो दूध ना देखा ना पीया " मेरा कोई कसूर नहीं समाज में ही गंदगी फैली हैं ,हम क्या कर सकते हैं। लेकिन समाज बनता किससे हैं ???
इन सारे तर्क वितर्क में एक बात मुझे अच्छे से समझ आ गयी कि -हम मनुष्य जाति बड़े ही समझदार हैं ,ज्ञानी से ज्ञानी और मूर्ख से मुर्ख तक को और कुछ आये ना आये अपना दामन दोषमुक्त करना और दुसरो पर दोषारोपण करना बहुत अच्छे से आता हैं। "जी , हमने कुछ नहीं किया फला व्यक्ति और परिस्थिति की वजह से मेरे जीवन में ये दुःख ये परेशानी हैं "ये शब्द रोजमर्रा के दिनचर्या में हम कितनी बार बोलते होंगे हमे खुद भी याद नहीं रहता। हम अपनी हर परिस्थिति के लिए कभी अपने रिश्तेदारों को ,कभी अपने प्रिये जनो को ,कभी समाज को ,कभी सरकार को दोषी बता खुद का पला झाड़ लेते हैं और दुखो का रोना रोते रहते हैं। दुसरो के किये कर्म हमारे भाग्य को कैसे प्रभावित कर सकता हैं?
हम सब ने ये सदवाक्य भी जरूर सुना होगा -" हम बदलेंगे युग बदलेगा ,हम सुधरेंगे युग सुधरेगा। "क्या ये सदवाक्य बेमाने थे ? मैंने देखा हैं जिस घर का मुखिया खुद सदविचारों से परिपूर्ण हैं और अपना कर्तव्य सच्चे मन से निभाता हैं उस घर का वातावरण ही अलग होता हैं। तो जब घर का एक व्यक्ति खुद का कर्म अच्छे से करता हैं तो घर स्वर्ग होता हैं, तो क्या हर एक अपना कर्म सच्चे मन से करेंगे तो समाज नहीं बदलेगा ? हमारे कर्म ही हमारा भाग्य बनता हैं तो अपने कर्मो का रोना रोये भाग्य का क्युँ ?
इन दिनों मेरा पाला देश के कुछ प्रतिष्ठित अस्पतालों के प्रतिष्ठित डॉक्टरों से पड़ा हैं। आज के दौर में शायद ही ऐसा कोई हो जो अस्पतालो और डॉक्टरों के किये करनी और उनके जुल्मो सितम का भुग्तभोगी ना हो।इसलिए उनके कुकर्मो को बया करना यकीनन जरुरी नहीं हैं। चाहे वो प्राईवेट हॉस्पिटल हो या सरकारी सब की वही दशा है। प्राईवेट वाले मरीज़ का खून और धन दोनों चूसते है और सरकारी वालो के लिए इंसानो (मरीज़ )की कद्र जानवरो से भी बत्तर हैं। कई डॉक्टरों के पारिवारिक स्थिति के बारे में जानकर मेरी आत्मा तड़प उठी और मैं एक बार फिर सोच में पड़ गई कि -क्या इन डॉक्टरों के परिवार के भाग्य में विधाता ने ये दर्द लिख दिया हैं ?
न्यूरोलॉजी स्पेस्लिस्ट लेडी डॉक्टर का बेटा 15 साल से खुद न्यूरो प्रोब्लम से पीड़ित हैं वो अपने शरीर को हिला भी नहीं सकता ,बांझपन का इलाज करने वाली डॉक्टर खुद बाँझ हैं ,हार्ट स्पेस्लिस्ट के घर हर एक की मौत हार्ट के प्रॉब्लम की वजह से हो रहा हैं। कैंसर स्पेस्लिस्ट के बच्चे कैंसर रोग से पीड़ित हैं,जो सुगर स्पेस्लिस्ट डॉक्टर हैं वो खुद सुगर से इस तरह ग्रसित हैं कि बिना इन्सुलिन के चल ही नहीं सकता। कितने लोगो की गाथा सुनाऊँ ,एक नहीं कई देखी हूँ। शायद आप भी किसी डॉक्टर से परिचित होंगे तो आप भी जानते होंगे कि उनके घर में हर सदस्य मरीज़ हैं।
आखिर ऐसा क्युँ हैं ?क्या इन डॉक्टरों ने कभी अपना आत्ममंथन किया होगा कि शायद हमने अपना कर्तव्य सही से नहीं निभाया और मेरे कर्मो से दुःखीजनों ने मुझे बदुआएँ दी होगी जिसका परिणाम हम भुगत रहे हैं ? यकीनन नहीं ,क्योकि अपने आप को बचाने के लिए उनके पास एक और सदवाक्य हैं न -" विधाता के लिखे को कोई नहीं बदल सकता "
क्या सचमुच, हमारे भाग्य का विधाता ईश्वर ही हैं ?
न्यूरोलॉजी स्पेस्लिस्ट लेडी डॉक्टर का बेटा 15 साल से खुद न्यूरो प्रोब्लम से पीड़ित हैं वो अपने शरीर को हिला भी नहीं सकता ,बांझपन का इलाज करने वाली डॉक्टर खुद बाँझ हैं ,हार्ट स्पेस्लिस्ट के घर हर एक की मौत हार्ट के प्रॉब्लम की वजह से हो रहा हैं। कैंसर स्पेस्लिस्ट के बच्चे कैंसर रोग से पीड़ित हैं,जो सुगर स्पेस्लिस्ट डॉक्टर हैं वो खुद सुगर से इस तरह ग्रसित हैं कि बिना इन्सुलिन के चल ही नहीं सकता। कितने लोगो की गाथा सुनाऊँ ,एक नहीं कई देखी हूँ। शायद आप भी किसी डॉक्टर से परिचित होंगे तो आप भी जानते होंगे कि उनके घर में हर सदस्य मरीज़ हैं।
आखिर ऐसा क्युँ हैं ?क्या इन डॉक्टरों ने कभी अपना आत्ममंथन किया होगा कि शायद हमने अपना कर्तव्य सही से नहीं निभाया और मेरे कर्मो से दुःखीजनों ने मुझे बदुआएँ दी होगी जिसका परिणाम हम भुगत रहे हैं ? यकीनन नहीं ,क्योकि अपने आप को बचाने के लिए उनके पास एक और सदवाक्य हैं न -" विधाता के लिखे को कोई नहीं बदल सकता "
क्या सचमुच, हमारे भाग्य का विधाता ईश्वर ही हैं ?
ब्लॉग बुलेटिन की दिनांक 30/04/2019 की बुलेटिन, " राष्ट्रीय बीमारी का राष्ट्रीय उपचार - ब्लॉग बुलेटिन “ , में आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
जवाब देंहटाएंमेरे ब्लॉग पर स्वागत हैं आप का शिवम जी,सहृदय धन्यवाद, मेरी रचना को स्थान देने के लिए ,आभार ,सादर नमस्कार
हटाएंबहुत सुन्दर लेख कामिनी बहन, बहुत ढंग से आप ने यह पहलू रखा है भारत हमेशा से एक आध्यत्मिक देश रहा है साथ ही वह अपने मन में आशावाद को बनाए रखने के लिए | मानव हृदय में उत्साह की तरंग बनी रहे |इसी लिए ऐसा करते थे इन्ही सब को आप ने बहुत सुन्दर ढंग से बखान किया
जवाब देंहटाएंआभार
सादर
सहृदय धन्यवाद,स्नेह सखी
हटाएंइन दिनों मेरा पाला देश के कुछ प्रतिष्ठित अस्पतालों के प्रतिष्ठित डॉक्टरों से पड़ा हैं। आज के दौर में शायद ही ऐसा कोई हो जो अस्पतालो और डॉक्टरों के किये करनी और उनके जुल्मो सितम का भुग्तभोगी ना हो।
जवाब देंहटाएंआपकी यह पंक्तियां बिल्कुल सही है हाल ही में मैं भी इनके कारनामों को भुगत चुकी हूँ एक महीने पहले ही हमने अपने जेठ जी को खोया बहुत सुंदर और सटीक लेख लिखा आपने
सहृदय धन्यवाद सखी ,जीवन में जो भुगतती हूँ और उनसे जो कुछ सीखती हूँ ,समझती हूँ बस वही मेरे लेख में होता हैं। डॉक्टरों और हॉस्पिटलों की हालत बड़ी भयावह हैं ,बहुत दुःख हुआ ये जान कर की तुम भी अपने जेठ को खोयी हो भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और आप सब को सब्र ,स्नेह सखी
हटाएंआपका चिन्तन बहुत प्रेरक है कामिनी जी । सच्चाई का बहुत सारे तथ्यों के साथ आपने विश्लेषण किया । सदैव की तरह एक और सोच - विचार को प्रेरित करता लेख ।
जवाब देंहटाएंसहृदय धन्यवाद मीना जी ,आपकी प्रतिक्रिया हमेशा मेरा मनोबल बढ़ती है ,सादर नमस्कार
हटाएंप्रेरक विचारों से भरा आलेख .
जवाब देंहटाएंसहृदय धन्यवाद अरुण जी ,स्वागत हैं आप का मेरे ब्लॉग पर ,सादर नमस्कार
हटाएंबहुत ही विचारोत्तेजक लेख सार्थक और विचारणीय आपने बहुत खोजपरक विचार पेश किये कामिनी बहन।
जवाब देंहटाएंसाधुवाद।
सहृदय धन्यवाद कुसुम जी ,आप की प्रतिक्रिया मेरे लिए बहुमूल्य है आभार ,सादर नमस्कार
हटाएंसहृदय धन्यवाद स्वेता जी ,मेरी रचना को साझा करने के लिए आभार
जवाब देंहटाएंबहुत ही प्रभावशाली लेख बन पड़ा है। सब नसीब पर थोपकर दोषमुक्त हो जाना चाहते हैं, अपने गिरेबान में कोई नहीं झाँकना चाहता।
जवाब देंहटाएंबुरा जो देखन मैं चला, बुरा ना मिलिया कोय।
जो मन खोजा आपना, तो मुझसा बुरा ना कोय।
दिल से शुक्रिया मीना जी ,मेरे लेख पर इतनी अच्छी प्रतिक्रिया देने के लिए आभार ,सादर नमस्कार
हटाएंबेहद सशक्त लेखन ....
जवाब देंहटाएंसहृदय धन्यवाद सदा जी ,सादर
हटाएंबहुत ही सुन्दर सार्थक एवं विचारोत्तेजक लेख लिखा है आपने कामिनी जी ...सच कहा अपने कर्मो फल ही तो भुगत रहे हैं हम फिर ईश्वर भाग्यविधाता
जवाब देंहटाएंकैसे...?
सारगर्भित सृजन हेतु अनन्त शुभकामनाएं....
सहृदय धन्यवाद सुधा जी ,बस एक प्रयास था खुद के अंदर झाँकने का ,आप के उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया के लिए आभार ,सादर नमस्कार
हटाएंमानव की प्रकृति है कि वह हरेक गलत काम का ठीकरा दूसरे सर पर फोड़ते हैं। बहुत सारगर्भित और विचारोत्तेजक आलेख।
जवाब देंहटाएंसहृदय धन्यवाद.... आदरणीय ,सादर नमस्कार
जवाब देंहटाएंप्रिय कामिनी -- लेख तो मैंने एक दिन पहले भी पढ़ा था पर आज दुबारा ध्यान से पढ़ा | तुम्हारे तर्क पढ़कर मुझे बहुत ही गर्व हुआ कि तुमने बहुत ही सशक्त ढंग से अपनी बात लिखी है | तुम जो कहना चाहती हो वो बहुत महत्वपूर्ण है | सचमुच अपनी आत्ममुग्धता में खोये हम कितने स्वार्थी और नितांत एकाकी हो गये हैं | हमें ये भी नहीं पता एक चीज खरीदे दस के चक्कर में दुनिया कितनी मलिन हो चली है सच है ये तो ईश्वर ने नहीं कहा था कि हम अपनी जरूरते इतनी बढ़ा लें कि कचरे का ढेर नहीं पर्वत ही खड़े हो जाएँ | उसने नहीं कहा था कि गांवों की शांत जिन्दगी को छोड़ हम कंक्रीट के जगंलों का हिस्सा हो जाएँ | नहीं कहा था कि रोजगार और अपने बीवी बच्चों के मोह में खोकर अपने बिलखते माँ बाप को छोड़ जाएँ | फिर उसी मुंह से रोते फिरें बच्चे हमें छोड़ गए या हमारे साथ रहना नहीं चाहते |और खुदाई के दुसरे खुदा कहे जाने वाले डॉक्टरों के अनुभव बहुत मायूसी भरे हैं | इसका कारण भी ये कि सीधे मानवीयता से भरा ये पेशा और इसकी पढाई बहुत ही मंहगी है | जरूरत लाखों की है पर डॉक्टर कहीं कम हैं उनमें से आधे लाखों का डोनेशन देकर डॉक्टर बने हैं उनसे निस्वार्थ भावना की उमीद कैसे की जा सकती है ? और अपनी जीवन में उलटे पुल्टे एब अपनाकर खुद को और अपने अपनों को मुसीबत में धकेल लकर उसके लिए भगवान् को दोष दे सचमुच बहुत अतार्किक बात है | बहुत कुछ सीखा गया तुम्हारा लेख | बहुत आभार और यूँ शुभकामनायें |
जवाब देंहटाएंदिल से शुक्रिया सखी मेरे लेख पर अपनी विस्तृत और विचारणीय प्रतिक्रिया देने के लिए आभार ,ये सच हैं कि डॉक्टरी की पढाई बहुत मॅहगी हैं ये भी सच हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग डोनेसन देकर इस पढाई में आते हैं तो निस्वार्थ होना मुश्किल हैं। लेकिन उन्हें निस्वार्थ होने को कौन कहता हैं , वो अपने पेशा और मनुष्य होने का धर्म निभाये और अपना कर्म सच्चे मन से करे बस। मेरे क्षेत्र में एक लेडी डॉक्टर हैं तुम्हारे ही नाम की (रेणु )उनकी फीस बहुत तगड़ी हैं लेकिन व्यवहार इतना प्रभावशाली हैं कि मरीज़ की आधी तकलीफ उनकी बातो से ही दूर हो जाती हैं और उनके पास मरीज़ो की लाइन लगी रहती हैं। शिकवा तो ये हैं कि वो अपना कर्तव्य ही टोनही निभाते। आभार एवं स्नेह सखी
हटाएंतुमने सही कहा प्रिय कामिनी | कई चिकित्सक आज भी अपने मरीजों के लिए इश्वर तुल्य बने रहते हैं | आखिर धरती पर चिकित्सक को ही तो भगवान् की उपाधि दी गयी है | सस्नेह
हटाएंबहुत सुंदर लेख..निसंदेह कोई अदृश्य शक्ति ही भाग्य विधाता है...जिसे हम ईश्वर कहते हैं..
जवाब देंहटाएंसादर प्रणाम
दिल से शुक्रिया आपका
हटाएंKamini ji sadar pranam
जवाब देंहटाएंसादर नमन आपको भी,परिचय मिलता तो ज्यादा अच्छा था।
हटाएंNice Post Good Informatio ( Chek Out )
जवाब देंहटाएं👉 बिहार के किसान आंदोलन पर एक टिप्पणी लिखें
👉 class 10th history ( सामाजिक विज्ञान ) objective question answer in hindi
👉 Dramacool In hindi
👉 Class 10th history objective question answer
👉 best gk hindi telegram group link
👉 Top 10 Educational App
👉 IPL फ्री में कैसे देखे 2023