मेरे बारे में

शनिवार, 20 मार्च 2021

"पद और प्रतिष्ठा"

बात उन  दिनों की जब हम सब छोटे-छोटे थे। मेरे पापा  इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में कार्यरत थे,हमें सरकारी  क्वार्टर  मिले थे। हमारी  कॉलोनी में साफ-सफाई के लिए,बागवानी के लिए और घरों के टॉयलेट-बाथरूम तक के सफाई के लिए अलग-अलग कर्मचारी थे। उन्ही कर्मचारियों में एक थे "रामचंद्र अंकल" जी हाँ,हम उन्हें अंकल कहकर ही बुलाते थे, वो हमारे टॉयलेट-बाथरूम और नालियों की सफाई करने हर रोज आते थे। अब उन दिनों की  मानसिकता के हिसाब से आप समझ ही सकते हैं कि-घर के बुजुर्ग उनके साथ कैसा व्यवहार कर सकते हैं। उन दिनों तो छुआ-छुत जैसी बीमारी अपने प्रवल रूप में थी। लेकिन.....हमारे घरों में ये कम होता था, थोड़ा बहुत दादी करती थी बाकी कोई नहीं। लेकिन रामचंद्र अंकल के लिए पापा की सख्त हिदायत थी कि उनके साथ कभी कोई गलत व्यवहार नहीं करेगा। उन्हें दफ्तर से लेकर सबके घरों में भी उतना ही सम्मान मिलता था जितना बाकी बड़े कर्मचारियों को मिलता था। दरअसल अंकल का व्यक्तित्व ही कुछ ऐसा था कि कॉलोनी के साहब भी उन्हें "रामचंद्र जी" कहकर सम्बोधित करते थे बाकी उम्र के हिसाब से भईया,चाचा अंकल बुलाते थे। साहब को पीठ पीछे गालियाँ भले दे दी जाए ,मगर रामचंद्र अंकल के लिए... पीठ पीछे भी उनकी तारीफ ही होती थी। 

पापा.. दादी कहती है कि- "रामचंद्र अंकल तो मेहतर है छोटी और नीच जाति  के है और तो और वो बहुत छोटे कर्मचारी भी है "फिर भी सभी लोग उन्हें इतना मान-आदर क्यूँ देते हैं ? मेरे भोले मन को ये बाते उलझा रही थी सो एक दिन मैंने पापा से पूछ ही लिया। पापा ने उस दिन एक बात बड़े प्यार और गंभीरता से समझाई  जो आज तक मैं कभी नहीं भूली। पापा ने कहा -"बेटा "प्रतिष्ठा"  पद और जाति से नहीं मिलती, प्रतिष्ठा अपने व्यक्तित्व और व्यवहार से कमानी पड़ती है " और रामचंद्र ने ये कमाया है। फिर पापा ने उनकी कहानी बताई-रामचंद्र अंकल के पापा इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में कार्यरत थे जब वो 14 साल के थे तभी उनके पापा गुजर गए। उनके पापा का स्वभाव भी बड़ा मृदुल था और हर एक हाकिम उन्हें मानता भी था और इज्जत भी देता था। उन  साहब लोगो ने जब रामचंद्र अंकल की आर्थिक मदद करनी चाही तो उन्होंने मना कर दिया। तब वो लोग उन्हें चाय-पानी पिलाने के लिए रख लिया और इस बहाने उनकी मदद करने लगे। जब वो 18 साल के हुए तो उनके  पापा के जगह पर ही उन्हें नौकरी पर रख लिया। 

रामचंद्र अंकल कठोर परिश्रमी,मृदुभाषी और बड़े  स्वभिमानी भी थे कभी किसी से उनका झगड़ा तो दूर कहा-सुनी भी नहीं होती, बच्चें  हो या बड़े साहब सबके साथ उनका व्यवहार नपातुला होता ,चेहरे पर शालीनता भरी एक मुस्कुराहट सदैव बनी रहती। इसी  कारण कभी कोई साहब तक भी उनके साथ दुव्यवहार कर ही नहीं पाया और उन्हें "रामचंद्र जी' ही कहकर सम्बोधित किया और अपने बच्चों से भी उनका आदर करने को कहा। 

मुझे आज भी याद है उनकी जेब टॉफियों से भरी रहती थी जो भी कोई बच्चा उनके करीब आता  तो उन्हें "नमस्ते अंकल" जरूर कहता था और वो बड़े प्यार से उसकी हथेली पर दो टॉफियाँ रख देते थे और बच्चें "थैंक्यू अंकल" कहते हुए खुश हो जाते थे। आज खबर आई कि रामचंद्र अंकल नहीं रहे.... , जिनके  व्यवहार ने बालपन में ही मुझे ये सीखा दिया था कि -"प्रतिष्टा कमानी पड़ती है"

उनकी याद आई तो ये संस्मरण आप से साझा कर लिया। 


35 टिप्‍पणियां:

  1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  2. प्रिय सखी कामिनी, मन को भावुक और आँखों को नम कर गया तुम्हारा ये संस्मरण। रामचंद्र अंकल के बारे में जान कर अच्छा लगा तो उनके ना रहने पर बहुत दुःख हुआ। उत्तम व्यवहार और स्वाभिमान ने उन्हें हर एक की नजरों में ऊँचा उठाया ये सब उनके उदार और स्वाभिमानी व्यक्तित्व के कारण हुआ। प्रतिष्ठा कमाने के लिए हमें अपने सहज गुणों को विकसित करना ही पड़ता है। प्रेरक लेख के लिए आभार सखी। दिवंगत अंकल की पुण्य स्मृति को सादर नमन। 🙏🙏

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सहृदय धन्यवाद सखी,ऐसे व्यक्तित्व सोचने पर मजबूर कर देते है कि-क्या प्रतिष्ठा ज्ञान,पद और जाति के नाम पर ही मिलती है या अपने व्यक्तित्व से कमानी पड़ती है?बस इसी सोच को साझा कर लिया। तुम्हारे स्नेहिल प्रतिक्रिया के लिए हृदयतल से आभार

      हटाएं
  3. रामचंद्र जी को विनम्र श्रद्धांजलि . आपने आज तक याद रखा बहुत बड़ी बात है ... सीख भी बहुत अच्छी ली कि पद और प्रतिष्ठा कमानी पड़ती है ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सहृदय धन्यवाद संगीता दी,ऐसे व्यक्तित्व भूले नहीं जाते दी, आपके स्नेहिल प्रतिक्रिया के लिए हृदयतल से आभार एवं नमन

      हटाएं
  4. रामचंद्र जैसी नेक और सज्जन आत्मा को श्रद्धांजलि। सुंदर और सार्थक संस्मरण प्रस्तुति के लिए आपको धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सहृदय धन्यवाद वीरेंद्र जी, आभार एवं नमन

      हटाएं
  5. "मुझे आज भी याद है उनकी जेब टॉफियों से भरी रहती थी जो भी कोई बच्चा उनके करीब आता तो उन्हें "नमस्ते अंकल" जरूर कहता था और वो बड़े प्यार से उसकी हथेली पर दो टॉफियाँ रख देते थे और बच्चें "थैंक्यू अंकल" कहते हुए खुश हो जाते थे। आज खबर आई कि रामचंद्र अंकल नहीं रहे.... ,
    रामचंद्र जी को विनम्र श्रद्धांजलि। बहुत सुन्दर संस्मरण कामिनी
    जी ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. दिल से शुक्रिया मीना जी, बचपन की बातें भुलती ही नहीं,सादर नमन आपको

      हटाएं
  6. बहुत ही मार्मिक और प्रेरक संस्मरण, कामिनी जी, मैं भी अपने बचपन की कोई कहानी नहीं भूली हूं, मेरे पास ऐसे बहुत से लोगो की कहानियां और कविताएं हैं जो मुझे अंदर तक झकझोरती हैं, आपके इतने सुंदर मन को ईश्वर हमेशा ऐसे ही सुंदर बनाए रखे ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आप के अपनत्व से भरे वचनों के लिए तहेदिल से शुक्रिया जिज्ञासा जी,उस जमाने में ऐसे ही किरदार थे जो चाह कर भी भुलाये नहीं जाते थे.. इस स्नेहिल प्रतिक्रिया के लिए हृदयतल से आभार एवं सादर नमस्कार

      हटाएं
  7. वाह!सखी ,सुंदर और प्रेरक प्रसंग को आपनें बखूबी चित्रित किया है । ऐसे लोग दुनियाँँ में कम ही होते है ।रामचंद्र जी को विनम्र श्रद्धांजलि 🙏🏻

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. दिल से शुक्रिया शुभा जी, बिल्कुल सही कहा आपने,सादर नमन आपको

      हटाएं
  8. बहुत अच्छा लेख । पहले लेलोगो की कुछ मानसिकता ही दूसरी थी । हमारे बाबू जी तो पर्वों पर चपरासियों के पैर tk छुलवातेथे।यही कारण है कि उनके मर जाने के बाद भी उनके बच्चे भी अभी तक हमसे जुड़े हुए हैं । आपके इस लेख ने बहुत पुरानी यादें ताजा कर दी ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बिल्कुल सही कहा आपने सर, पहले पद से ज्यादा उम्र को आदर देते थे. सहृदय धन्यवाद आपका

      हटाएं
  9. उत्तर
    1. सहृदय धन्यवाद सर, स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग पर,सादर नमन

      हटाएं
  10. उफ.... बहुत मार्मिक संस्मरण...

    इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड मेरा भी विभाग है, इसलिए भी मुझे बहुत जाना पहचाना सा लगा। इस विभाग में करंट लगने से फेटल-नॉनफेटल एक्सिडेंट के चपेट में आने से अनुकम्पा नियुक्ति में आए विकलांग/मृतक कर्मचारियों की संतानों की व्यथा- कथा को आपने बहुत निकट से महसूस कर यह संस्मरण लिखा ... इस हेतु साधुवाद 🙏

    हार्दिक शुभकामनाओं सहित,
    डॉ. वर्षा सिंह

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हां वर्षा जी, ऐसे दृश्यों को मैंने भी बड़ी करीब से देखा है और जिया भी है,कई बार तो मेरे पापा भी ये करेंट का दर्द झेले हैं, मेरा संस्मरण आप के हृदय तक पहुंचा जान कर खुशी हुई, दिल से शुक्रिया एवं सादर नमस्कार

      हटाएं
  11. जिनके व्यवहार ने बालपन में ही मुझे ये सीखा दिया था कि -"प्रतिष्टा कमानी पड़ती है"
    रामचंद्र जी को विनम्र श्रद्धांजलि।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. दिल से धन्यवाद प्रिय अनीता जी,ढेर सारा स्नेह आप को

      हटाएं
  12. सुंदर और सार्थक संस्मरण प्रस्तुति । रामचंद्र जी को विनम्र श्रद्धांजलि।

    जवाब देंहटाएं
  13. मेरी रचना को स्थान देने के लिए हृदयतल से आभार सर, सादर नमस्कार

    जवाब देंहटाएं
  14. 👌👌👌वाह! बहुत ही बेहतरीन 👌👌👌

    जवाब देंहटाएं
  15. इज्जत काम की होती है, हमारे यहाँ भी उम्र के हिसाब से मान किया जाता है, जात धर्म पद के हिसाब से नही, सुंदर और सार्थक संस्मरण, रामचंद्र अंकल को विनम्र श्रद्धांजलि , सच्चे अच्छे लोग कम होते जा रहे हैं

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सही कहा आपने, बहुत बहुत धन्यवाद ज्योति जी

      हटाएं
  16. सार्थक व प्रेरक आलेख - - आपकी रचनाओं में एक अलग ही वास्तविकता का अहसास होता है - - साधुवाद सह।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सराहना हेतु हृदयतल से धन्यवाद एवं सादर नमस्कार

      हटाएं
  17. आदर एवं प्रतिष्ठा तो वहीं सार्थक होती है जो कमाई गई हो । आंखें नम कर देने वाला संस्मरण साझा किया कामिनी जी आपने । जो भी पढ़ेगा, एक अनमोल सीख पाएगा ।

    जवाब देंहटाएं
  18. प्रतिष्ठा कमानी पड़ती है...सुन्दर सीख देता बहुत ही हृदयस्पर्शी संस्मरण...।

    जवाब देंहटाएं
  19. प्रतिष्टा कमानी पड़ती है- बिल्कुल सही कहा।

    जवाब देंहटाएं

kaminisinha1971@gmail.com